*आरोपी की ईतला पर एक अवैध देशी पिस्टल जब्त*
*आरोपी पूर्व में ही पुलिस थाना छतरगढ द्वारा किया जा चुका है गिरफ्तार*।
*पुलिस मुख्यालय के द्वारा अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थ एंव अवैध हथियारों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहा है विशेष अभियान*
बीकानेर पुलिस थाना जामसर के नेतृत्व द्वारा आर्म्स एक्ट में गिरफ्तारशुदा आरोपी तालिमान की ईतला के अनुसार ईलाका थाना क्षेत्र मे एक पिस्टल छिपाना बताया जिस पर बाद तस्दीक आर्म्स को जरीये फर्द जब्त किया जाकर थाना पर प्रकरण आर्म्स एक्ट में दर्ज कर जांच श्री रामकेश मीना सउनि के द्वारा की जा रही है आरोपी तालीमान पुत्र मुराद खां मुसलमान उम्र 22 साल निवासी भरूखीरा पुलिस थाना जामसर हाल पानी की टंकी के पास भुट्टो का बास पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर को आईन्दा प्रोडक्शन वारन्ट पर प्राप्त कर सप्लायर के बारे मे पुछताछ की जाकर अग्रिम कार्यावाही कि जावेगी
पुलिस टीम में रामकेश सउनि,विजय कुमार एचसी,
अजय,
दिलावर,
शिवपाल,