*रेलसेवाएं मार्ग परिवर्तित रहेगी*
पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा चौरी चौरा-गौरी बाजार-बैतालपुर रेलखण्ड के मध्य ऑटोमेटिंग ब्लॉक सिगनलिंग कार्य के कारण नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगीः-
*मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं*
1. गाडी संख्या 15909, डिब्रुगढ-लालगढ एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 18.11.24 को डिब्रुगढ से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया सीवान-कप्तानगंज-गोरखपुर छावनी होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग के कारण यह रेलसेवा मार्ग देवरिया सदर स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी।
2. गाडी संख्या 15910, लालगढ-डिब्रुगढ एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 18.11.24 को लालगढ से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया गोरखपुर छावनी-कप्तानगंज-सीवान होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग के कारण यह रेलसेवा मार्ग देवरिया सदर स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी।
3. गाडी संख्या 19615, उदयपुर सिटी-कामाख्या कविगुरु एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 18.11.24 को उदयपुर सिटी से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया गोरखपुर छावनी-कप्तानगंज-सीवान होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग के कारण यह रेलसेवा मार्ग देवरिया सदर व भटनी स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी।