बीकानेर पुलिस थाना दंतौर की प्रभावी कार्रवाई के कारण एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में फरार आरोपी गिरफ्तार किया गया
बीकानेर महा निरीक्षक पुलिस रेंज बीकानेर श्री ओम प्रकाश आईपीएस व श्री कविंद्र सिंह सागर आईपीएस पुलिस अध्यक्ष के निर्देशानुसार एवं कैलाश सिंह सांदू आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अध्यक्ष ग्रामीण जिला बीकानेर व अमरजीत सिंह चावला आरपीएस वृत्ताधिकारी वृत्त खाजूवाला के निकटतम सुपरविजन में जेठाराम उनि थानाधिकारी दंतोर के नेतृत्व में टीम गठित की गई और इस कार्रवाई के दौरान पुलिस थाना पूगल में करीब 18 माह से फरार मनोज कुमार माचरा पुत्र भियाराम जाति जाट उम्र 49 वर्ष निवासी बायतु भीमजी पुलिस थाना बायतु जिला बालोतरा हाल चक 25 एस एल डी सुल्तान पुलिस थाना पि.टी.एम. जिला जैसलमेर को गिरफ्तार किया गया पिछले कुछ दिनों थाना छतरगढ़ में करीब 8 माह से फरार अभियुक्त अमीर सिंह पुत्र अचल सिंह जाति राजपूत उम्र 45 वर्ष निवासी नेतसी पुलिस थाना रामगढ़ जिला जैसलमेर को गिरफ्तार किया गया जीन से गहनता से अनुसंधान जारी है,
पुलिस कार्यवाही में उनि थाना अधिकारी जेठाराम ,कुलदीप कुमार ,हीरा लाल ओमप्रकाश इत्यादि थे।