बीकानेर में राशन डिपो की हड़ताल
परदेश भर में आज 1 अगस्त से राशन डीलर अपनी 2 मांगो को लेकर के हड़ताल पर हैं, इस दौरान बीकानेर के 984 राशन डीलरो की दुकान बंद हो चुकी है राजस्थान राज्य के राशन डीलर संगठन समिति के अध्यक्ष श्री मनोज गहलोत ने बताया की राशन डीलर 30 हजार प्रति माह मानदेय साथ में 2% छीजत की मंजूरी को लेकर के लगातार आकलन कर रहे हैं लेकिन सुनवाई नही हो रही है। इस के चलते 1 अगस्त को समस्त राशन डीलर हड़ताल पर चले गए और राजस्थान राज्य के राशन डीलर संगठन समिति के अध्यक्ष श्री मनोज गहलोत ने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होती हड़ताल जारी रहेगी
इस लिए