बारिश के पानी से मोटर बचाने गई थी महिला, पैर फिसलने से डिग्गी में डूबी, बचाने गए बेटे की भी मौत

बीकानेर राजस्थान
Spread the love
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png

खेत में बनी डिग्गी की मोटर को बारिश के पानी से बचाने के लिए मोटर को तिरपाल से ढंकने गई विवाहिता पैर फिसलने से डिग्गी में गिर गई। पीछे से पत्नी को बचाने गए पति और बेटा भी पानी में कूद गए, जिससे बेटे की भी पानी में डूब जाने से मौत हो गई।

जिले के लूणकरणसर थाना इलाके में खेत में बनी डिग्गी की मोटर को बारिश के पानी से बचाने के लिए मोटर पर तिरपाल से ढंकने गई विवाहिता पैर फिसलने जाने से डिग्गी में डूब गई। उसे बचाने के लिए उसका बेटा और पति भी डिग्गी में कूद गए। पति तो मोटर का पाइप पकड़कर किनारे आ गया लेकिन बेटा वापस पानी से बाहर नहीं आ सका। हादसे में गीता देवी पत्नी परताराम और सुरेन्द्र पुत्र परताराम की पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतक सुरनाना गांव के निवासी थे व दुलमेरा गांव की रोही में हिस्से पर खेती करते थे।

दोनों के शवों को आसपास के पड़ोसियों व खेत मालिक ने पानी से निकालकर लूणकरणसर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर लूणकरणसर पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शवों को मोर्चरी में रखवाया। लूणकरणसर प्रधान कानाराम गोदारा थाना अधिकारी गणेश बिश्नोई ने लूणकरणसर सीएचसी पहुंचाया, जहां दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शवों को परिजनों को सौंप दिया।