श्रीडूंगरगढ़ विधायक ने स्वायत शासन मंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा से की मुलाकात
बीकानेर, 5 जुलाई। श्रीडूंगरगढ़ विधायक श्री ताराचंद सारस्वत ने शुक्रवार को जयपुर में नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा से मुलाकात की।
विधायक ने मंत्री श्री खर्रा को श्रीडूंगरगढ़ शहरी क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया। विधायक श्री सारस्वत ने मंत्री को नगरपालिका श्रीडूंगरगढ़ मे स्थाई अधिशासी अधिकारी और नगरपालिका में रिक्त पड़े पदों पर कार्मिकों की नियुक्ति करने के का आग्रह किया। विधायक ने बताया की स्वायत्त शासन मंत्री ने अधिशासी अधिकारी की नियुक्ति जल्दी करने सहित का विश्वास दिलाया।