बीकानेर संवाददाता मुकुंद खंडेलवाल
एक खास जज्बा रखने वाले लोगो में NSDC दवारा लाई गयी बड़ी योजना का नाम आरपीएल (पूर्व कौशल को मान्यता) जिससे लोगों के कौशल की पहचान कर उन्हें ट्रेनिंग के बाद प्रणाम पत्र दिया जाता है ।
03/07/2024 सीपीआईटी केंद्र खाजुवाला में NSDC की आरपीएल योजना के कोर्स ब्राइडल ,फैशन and पोर्टफोलियो मेकअप आर्टिस्ट कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके सभी छात्रों को प्रमाण पत्र वितरण के लिए समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ,हरी कृष्ण अग्रवाल
रास्ट्रीय संगठन महामंत्री
अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा रजि,के द्वारा वितरण किया गया। केंद्र संचालक सुनील माहर के द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की आरपीएल योजना के तहत ब्राइडल फैशन एंड पोर्टफोलियो मेकअप आर्टिस्ट कोर्स का संचालन किया गया था, जिसमें *120 छात्राओं* में से *100 छात्राओं* ने प्रशिक्षण पूर्ण किया और मूल्यांकन परीक्षा को पास किया। उन सभी छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरण किया गया । उन्होंने यह भी बताया की यह प्रमाण पत्र छात्रों को सम्मान व् पहचान देने के साथ -साथ उन्हें सरकारी व् गैर सरकारी कंपनियों में अपने हुनर दिखाने का मौका भी देगा। साथ ही उन्हें रोजगार से जोड़ने के लिए केंद्र के साथ संपर्क बनाए रखने को बोला गया। इस दौरान केंद्र के प्रशिक्षक कमलेश,अंकिता,जोया शाह,जयपाल,मनीष समेत अन्य उपस्थित रहे।