राष्ट्रीय समाचार
पीएम ने संसद को संबोधित करते हुए राहुल के हिंदू हिंसक के बयान पर कांग्रेस पार्टी पर आक्रामक पलटवार कीये ।जिसके तहत पीएम ने कहा कि कांग्रेस एक परजीवी पार्टी है परजीविका अर्थ है जो किसी के भी शरीर में रहता है उसी को खा जाता है।
2024 से कांग्रेस को परजीवी कांग्रेस के रूप में जाना जाएगा कांग्रेस पार्टी जिस पार्टी के साथ गठबंधन बनाती है उसी को खा जाती है।
कांग्रेस झूठ फैलाने में साजिश करने में और हिंदुओं पर झुठे आरोपर लगाने की साजिश कर रही है । पीएम ने कहा कांग्रेस द्वारा यह हिंदुओं पर झुठा आरोप केवल मात्र सहयोग है या कोई कांग्रेस द्वारा सोचिए समझी कोई राजनीतिक प्रयोग की तैयारी। पीएम ने कहा कि सत्ता के लोभ के खातिर जानता पर थोपा गया आपातकाल । जनता अभी तक नहीं भुली है । पीएम ने कहा हम तुष्टि करण नहीं बल्कि संतुष्टीकरण के विचारों को लेकर चलते हैं कुछ ताकते भारत के डेमोक्रेसी डाइवर्सिटी पर हमला कर रही है।
मोहन यादव सीएम एमपी बयान की जितनी निंदा की जय कम है पुष्कर धामी सीएम उत्तराखंड राहुल के बयान की निंदा की