श्री सुर्यपुत्र न्याय के देवता शनि देव के जन्म उत्सव पर कार्यकर्म
बीकानेर संवाददाता फारूक हुसैन
विक्रम संवत 2081 जेठ कृष्ण पक्ष अमावस्या , 6 जुन 2024, न्याय के देवता शनि देव के जन्म उत्सव के पवन पर्व पर लालगढ़ स्थित शनि देव के मंदिर में अनेक धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन किए गये वहां के पुजारी नरेश भार्गव और गणेश भार्गव ने मंदिर की ऐतिहासिकता के बारे में बताया और कहा कि इस पावन अवसर पर मंदिर प्रांगण में विशेष प्रसाद भोग, सुंदरकांड का पाठ, तेला अभिषेक, हनुमान चालीसा का पाठ, शांति महा हवन, करके समस्त भक्तगणों के कुशलता की और शहर प्रदेश और भारतवर्ष में सद्भावना की कामना की गई और उसके लिए हवन का कार्यक्रम भी रखा गया जिसमें मन्त्रों के साथ आहुतियां दी गई। और समस्त भक्तगणों को शरबत, ठंडा पानी, और भोजन प्रसाद के रूप में दिया गया। प्रत्येक वर्ष की भांति यहां पर शनि जयंती पर कार्यक्रम रखा जाता है। क्योंकि शनि देव एक न्याय के देवता के रूप में यह हर जगह भारतवर्ष में विख्यात है।