Alwar News: दिनदहाड़े घर के बाहर खड़ी बाइक लेकर फरार हुए चोर, सीसीटीवी के आधार पर पुलिस कर रही है तलाश

राजस्थान
Spread the love
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png

अलवर के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र की राठनगर कॉलोनी में दिनदहाड़े 2 चोरों ने घर के बाहर खड़ी एक बाइक को निशाना बनाया। चोरी की पूरी घटना पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें चोर बाइक का लॉक तोड़कर बाइक लेकर फरार हो गए।

इस संबंध में जानकारी देते हुए बाइक मालिक दीपक ने बताया कि सुबह करीब साढ़े 9 वह अपने राठनगर निवासी मित्र राजवीर चौहान के घर आया था, करीब साढ़े 10 बजे जब वह वापस जाने लगा तो घर के बाहर से बाइक गायब मिली। आस-पड़ोस में पूछताछ करने के बाद जब घर के बाहर लगे कैमरे चेक किए तो पता चला कि 2 युवक बाइक का लॉक तोड़कर उसे चोरी करके ले गए हैं। पीड़ित ने इस संबंध में शिवाजी पार्क थाने में शिकायत दर्ज करवा दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।