बड़ाबाजार चाय पट्टी में लगी भयंकर आग,दो दुकाने जलकर राख,लाखो का नुकसान

बीकानेर राजस्थान
Spread the love
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png

बड़ाबाजार चाय पट्टी में लगी भयंकर आग,दो दुकाने जलकर राख,लाखो का नुकसान

 

बीकानेर शहर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक दुकान में आग लग गई। आग इतनी जल्दी फैली कि दो मंजिल को जलाकर राख कर दिया। इन दोनों मंजिलों में अधिकांश सामान जलकर राख हो गया। इसमें एक किराना की दुकान का स्टोर था दूसरा एक बैंड कंपनी का ऑफिस था। सूचना देने के काफी देर बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग तो बुझाई लेकिन देरी के कारण नुकसान ज्यादा हुआ।

 

 

 

बीकानेर शहर में भुजिया बाजार के पास ही स्थित बड़ा बाजार में देर रात करीब तीन बजे आग लग गई रात यहां बाबू बैंड व प्रेम किराना स्टोर का गोदाम है। बाबू बैंड के म्युजिक इंस्ट्रूमेंट के साथ ही प्रेम किराना स्टोर का लाखों रुपए का सामान रखा हुआ था। य । देर रात होने के कारण बहुत देरी से पता चला कि आग बढ़ गई है। हवा के साथ आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। पहले एक मंजिलऔर बाद में दूसरी मंजिल तक पहुंची आग से भारी नुकसान हुआ है।

 

आसपास के लोग जागे तो पुलिस को सूचना दी गई। कोतवाली पुलिस कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड को फोन किया गया, जो काफी विलंब से पहुंची। स्थानीय लोगों का आरोप है कि फायर ब्रिगेड का प्रेशर काफी कम था, ऐसे में आग समय पर नहीं बुझाई जा सकी। रमेश अग्रवाल कांग्रेस नेता गिरधर जोशी भी मौके पर पहुंचे।

 

व्यापारी रमेश अग्रवाल का आरोप है कि फायर ब्रिगेड आधा घंटा विलंब से पहुंची। इसके बाद उसका प्रेशर इतना कम था कि पानी आग तक नहीं पहुंच रहा था। जैसे-तैसे आग पर काबू पाया गया। सुबह करीब साढ़े चार-पांच बजे तक आग पर काबू पाया जा सका।