लापता छात्रा उत्तर प्रदेश के कौशांबी नगर की रहने वाली है। कोटा में रहकर NEET एग्जाम की तैयारी कर रही थी। छात्रा की उम्र करीब 20 साल बताई जा रही है। छात्रा पढ़ने में होशियार है और किसी तरह का प्रेशर या तनाव भी नहीं था। राजस्थान के कोटा शहर में रहकर NEET एग्जाम की तैयारी के लिए कोचिंग कर रही छात्रा लापता हो गई। सप्ताह भर से लापता छात्रा कहां गई, किसी को कुछ पता नहीं। कोटा शहर के अनंतपुरा थाने में छात्रा की गुमशुदगी दर्ज करवाई गई है। इस तरह का मामला सामने आने के बाद कोटा पुलिस हरकत में है। छात्रा की तलाश की जा रही
मामले में जानकारी के अनुसार 23 अप्रैल को छात्रा की गुमशुदगी दर्ज हुई। अनंतपुरा थानाधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि लापता छात्रा उत्तर प्रदेश के कौशांबी नगर की रहने वाली है। कोटा में रहकर NEET एग्जाम की तैयारी कर रही थी। लापता छात्रा कोटा शहर के गोबरिया बावडी इलाके में संचालित पीजी में रहती थी, जो फिलहाल लापता है।जानकारी में आया है कि 21 अप्रैल को छात्रा का टेस्ट था। सुबह टेस्ट देने के लिए गई थी, मगर उसके बाद वापस पीजी नहीं आई। उसके घर वालों ने उसे कई बार कॉल किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। वह घर नहीं पहुंची, तो पीजी मकान मालिक ने भी कोचिंग संस्थान में जानकारी दी