सवाई माधोपुर में वोटिंग खत्म होने के साथ ही बारिश शुरू हो गई। बारिश के साथ ओले भी गिरे। मौसम बदलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली।
सवाई माधोपुर में लोकसभा चुनावों को लेकर सुबह से ही जारी मतदान प्रक्रिया के शाम 6 बजे समाप्त होने के साथ ही अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। तेज आंधी के साथ ही जोरदार बारिश शुरू हो गई। इस दौरान तेज हवाओं और बारिश के साथ ही ओले भी गिरे।
तेज आंधी बारिश और ओले गिरने के चलते जिला मुख्यालय सहित जिले भर में सैंकड़ों पेड़ और विधुत पोल धराशाही हो गए। आंधी-बारिश और ओले गिरने से जिले में कई जगहों पर काफी नुकसान हुआ है, लेकिन बारिश होने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत जरूर मिली है। आंधी बारिश और ओला गिरने का दौर करीब 20 से 30 मिनट तक चला, जिससे जनजीवन खासा प्रभावित नजर आया