बीकानेर,
मुकुंद खंडेलवाल
उपनिवेशन विभाग द्वारा 6 युद्ध आश्रितों एवं 22 शौर्य पदक धारकों को 25-25 बीघा भूमि का आवंटन उपनिवेशन तहसील गजनेर लिफ्ट एवं नाचना में किया गया।
आयुक्त उपनिवेशन डॉ प्रदीप के. गावंडे ने बताया कि युद्ध आश्रित एवं शौर्य पदक धारकों व उनके प्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तुत विकल्प के क्रमानुसार लॉटरी के जरिए इस भूमि का आवंटन किया गया है।
यह आवंटन अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन नरेंद्र पाल सिंह, उपायुक्त उपनिवेशन कन्हैया लाल सोनगरा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी और युद्ध आश्रितों तथा शौर्य पदक धारकों अथवा उनके प्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया गया।