बीकानेर राजस्थान
Spread the love
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png

बीकानेर ट्रेड फेयर मैं लक्की ड्रॉ द्वारा विजेताओं को हर घंटे ईनाम

 

कल होगा जैकपॉट लक्की ड्रॉ

हर घंटे जीतने का मौका – लकी ड्रॉ के शानदार इनाम!

 

बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल द्वारा आयोजित किए जा रहे बीकानेर ट्रेड एक्सपो में आगंतुकों के लिए विशेष आकर्षण के रूप में लक्की ड्रॉ का आयोजन किया जाएगा। इस लक्की ड्रॉ का उद्देश्य एक्सपो में आने वाले विजिटर्स को प्रोत्साहित करना एवं उन्हें रोमांचक उपहार जीतने का अवसर प्रदान करना है।

 

व्यापार उद्योग मण्डल के सचिव संजय जैन सांड ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेड एक्सपो में आने वाले सभी विजिटर्स लक्की ड्रॉ में भाग लेने के पात्र होंगे। लक्की ड्रॉ के अंतर्गत आकर्षक एवं उपयोगी पुरस्कार रखे गए हैं, जिनकी घोषणा प्रति घंटे की जा रही है

मण्डल के अध्यक्ष जुगल राठी का कहना है कि बीकानेर ट्रेड एक्सपो व्यापार, उद्योग एवं उपभोक्ताओं के बीच सेतु का कार्य करेगा तथा लक्की ड्रॉ जैसे आयोजनों से एक्सपो में आगंतुकों की भागीदारी और उत्साह और अधिक बढ़ेगा।

बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल ने शहरवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में ट्रेड एक्सपो में पधारें, स्थानीय उत्पादों एवं उद्योगों को प्रोत्साहन दें और लक्की ड्रॉ का लाभ उठाएं।

 

बीकानेर ट्रेड एक्सपो में आगंतुकों के लिए एक एक घंटे में लक्की ड्रॉ निकाला जा रहा है । बीकानेर ट्रेड एक्सपों के 10 जनवरी 2026 को इन स्पॉन्सर सिपों का सहयोग मिला। जिनके नाम अंजलि फस्ट क्रियेसंस, ग्रीन सिटी, हार्दिक ज्वैलर्स, सुहाग शुट एण्ड साडी, रिलाइएबल सिल्वर, कनिष्क ज्वैलर्स, श्री श्याम फूड प्रोडक्ट, बीकानेर नेटूरल्स, क्रेफ्टी बेली, वीर, प्रभु ज्वैलर्स, शारदा परीदान, लूणिया एण्ड कम्पनी, न्यूट्रीट्स, इन सभी का बीकानेर व्यापार मण्डल द्वारा आभार व्यक्त किया गया। जिससे इस लक्की ड्रॉ के माध्यम से विजिटर्स को आकर्षक एवं मूल्यवान पुरस्कार जीतने का अवसर मिलेगा।

 

बीकानेर ट्रेड फेयर एक्सपों 11 जनवरी को सम्मान समारोह में जैकपॉट लक्की ड्रॉ स्पॉन्सर सिप सुहाग साड़ी सेन्टर, शू बैंक, यानी ग्रीन्स, ग्रीन सीटी, स्वर्णलता ट्रेडर्स होंगे । इस एक्सपो मैं विजेता को बहुत बड़ी राशि प्रदान होगी l