अवैध मादक पदार्थ एमडी सहित 2 आरोपी गिरफ्ता
बिकानेर पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा मादक पदार्थो की तस्करी करने वालो की धरपकड करने हेतु चलाये गये विशेष अभियान के तहत पुलिस थाना सदर बीकानेर व श्री महेद्र सिंह उनि पुलिस थाना सदर मय टीम द्वारा कार्यवाही करते हुऐ आसूचना संकलन कर आरोपी 1-रामनिवास गोदारा पुत्र श्री गोरधन राम जाति जाट उम्र 23 साल निवासी वार्ड नम्बर 3 शेरेरा, पुलिस थाना नापासर जिला बीकानेर 2. रामनिवास शर्मा पुत्र कोजाराम शर्मा जाति ब्राहम्ण उम्र 21 साल निवासी वार्ड नम्बर । आसेरां, पुलिस थाना नापासर जिला बीकानेर को गिरफ्तार करनें में सफलता प्राप्त की है तथा आरोपीगणों के कब्जा से कुल 19.53 ग्राम एम.डी. को जब्त किया गया है इस सम्बन्ध में पुलिस थाना सदर बीकानेर में प्रकरण दर्ज किया गया है तथा प्रकरण का अनुसंधान थानाधिकारी पुलिस थाना बीछवाल जिला बीकानेर द्वारा किया जा रहा है। पुलिस टीमः- दिगपाल सिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना सदर महेन्द्र सिंह उनि पुलिस थाना सदर प्रहलाद कानि 794 पुलिस थाना सदर बाबूसिंह कानि 1775 पुलिस थाना सदर कानि 716 पुलिस थाना सदर बीकानेर राकेश कुमार कानि 577 पुलिस थाना सदर रामस्वरुप कानि 2139 पुलिस थाना सदर बीकानेर