विधायक ताराचंद सारस्वत द्वारा जालबसर में 33 केवी जीएसएस का शिलान्यास

बीकानेर राजस्थान
Spread the love
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png

 

श्रीडूंगरगढ़, (बीकानेर )श्रीडूंगरगढ़ विधायक श्री ताराचन्द सारस्वत ने शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र श्रीडूंगरगढ़ के ग्राम जालबसर में 33 केवी जीएसएस का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि जीएसएस बनने से ग्रामवासियों लंबे समय से आ रही मांग पूरी होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने गत एक वर्ष में प्रदेश की जनता के लिए कई विकास कार्य करवाए हैं। आमजन को बिजली, पानी, शिक्षा और चिकित्सा सुविधा सुलभ जालबसर में 33 केवी जीएसएस का शिलान्यास किया गया है। लम्बे समय से ग्रामवासियों की मांग थी। उन्होंने कहा कि जीएसएस बनने से क्षेत्र के गांवों में बिजली संबधित समस्याओं से निजात मिलेगी तथा क्षेत्र के लोगों को निरंतर सुचारू, सुलभ और निर्बाध बिजली की आपूर्ति मिल सकेगी। इस अवसर पर विधायक सारस्वत का ग्राम जालबसर के ग्रामवासियों ने स्वागत किया। शिलान्यास कार्यक्रम में श्री बेघराज लुखा सहित ग्रामवासियों ने विधायक श्री सारस्वत का आभार व्यक्त किया और कहा कि जीएसएस के रूप में क्षेत्र को बहुत बड़ा तोहफ़ा दिया है। इस अवसर पर रंजीतसिंह, रूपाराम धतरवाल, पूनाराम लुखा, धर्मपाल बांगवा, पुरखाराम धतरवाल, जोराराम धतरवाल, पिथा राम सारण तथा विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियन्ता विष्णु मेथी, जेइएन आरपी मीना, नरेश मोट, जगदीश गुर्जर, महेश राजोतिया, मूलचंद इंदौरिया, जगदीश पारीक, भियानाथ सिद्ध , पुरखाराम, रूपाराम, रूपदास स्वामी, दिलीप पंचारिया, ओमप्रकाश नाई, मांगीलाल पंचारिया और प्रकाश पंचारिया आदि उपस्थित रहे।