बीकानेर, 13 जनवरी। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय परिसर में 14 जनवरी को 10वां सशस्त्र सेना भूतपूर्व दिवस (वेटरन्स-डे) का आयोजन किया जाएगा। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल यश राठौड़ ने बताया कि यह दिवस हमारे सम्मानित सेवानिवृत्त सैनिकों को समर्पित है। समारोह में बीकानेर के शौर्य पदक धारकों और शहीद वीरांगनाओं को सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने भूतपूर्व सैनिकों से अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है।
