बीकानेर, 30 जुलाई। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा के निर्देशानुसार विभाग द्वारा वंचित लोगों तक विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।
जिला रसद अधिकारी नरेश शर्मा ने बताया कि जिले में एनएफएसए में 27 हजार 974 नए आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से 8 हजार 676 आवेदन पत्र विभिन्न स्तर पर लंबित हैं। उन्होंने बताया कि 10 हजार 750 आवेदन पत्र स्वीकृत हो चुके हैं। साथ ही 9 हजार 76 आवेदन पत्र उपभोक्ताओं को विभिन्न कारणों से वापस लौटाए गए हैं और 1 हजार 292 आवेदन निरस्त किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि एनएफएसए राशनकार्डों में यूनिट जोड़ने में 26 जनवरी से अब तक जिले में चयनित राशनकार्डों में 10 हजार 750 नए राशनकार्ड जोड़े गए हैं। एनएफएसए राशन कार्डों में यूनिट में 1 जनवरी 2024 से अब तक जिले में चयनित राशन कार्डो में कुल 1लाख 65 हजार 753 नाम हटाए गए हैं। इनमें से 88 हजार 759 नाम अपात्र होने के कारण तथा 76 हजार 994 नाम नियत समय में ई-केवाईसी नहीं करवाने के कारण हटाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि जिले में 2 लाख 94 हजार 325 एनएफएसए राशनकार्डों हैं। इनमें 12 लाख 67 हजार 181 यूनिट्स हैं। अब तक 2 लाख 90 हजार 444 यानी 11 लाख 64 हजार 564 यूनिट्स की ई केवाईसी हो चुकी है।
जिला रसद अधिकारी ने बताया कि गिवअप अभियान के तहत जिले में अब तक 8 हजार 333 आवेदन स्वेच्छा से एनएफएसए योजना त्याग के लिए आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसमें से आवेदन कार्यालय द्वारा निस्तारित कर लिए गए है। वर्तमान में योजना का परित्याग हेतु 30 सितम्बर 2025 अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं द्वारा स्वेच्छा से योजना छोड़ने हेतु निरन्तर प्रेरित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि समस्त संबंधित प्रवर्तन अधिकारी एवं प्रवर्तन निरीक्षकों को जिला रसद अधिकारी द्वारा गिवअप अभियान में अपात्र व्यक्तियों के नाम राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से हटाने हेतु और अधिक प्रयास करने एवं इस अभियान को सफल बनाने के लिए निर्देशित किया गया है।