*03 जोडी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन अवधि में विस्तार*
रेलवे द्वारा सर्दियों की छुट्टियों को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु जयपुर-भिवानी-जयपुर, रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी एवं टनकपुर-दौराई (अजमेर)-टनकपुर स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:-
1. गाडी संख्या 09733/09734, जयपुर-भिवानी-जयपुर स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में दिनांक 01.01.25 से 31.01.25 तक (31 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।
*नोटः- उपरोक्त रेलसेवा के संचालन समय एवं ठहराव पूर्ववत् रहेंगे।*