साइबर थाना टीम द्वारा साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

बीकानेर
Spread the love
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png

साइबर थाना टीम द्वारा साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
साइबर ठगि होने पर हेल्पलाइन नंबर 7877 045498

बिकानेर :- पिछले कुछ महीनो से देश भर में बड़ी संख्या में विभिन्न तरीकों से साइबर धोखाधड़ी की जा रही है इससे निपटने हेतु पुलिस मुख्यालय साइबर क्राइम राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज श्री ओमप्रकाश आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर श्री कावेंद्र सिंह सागर आईपीएस के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अध्यक्ष शहर बीकानेर से सौरभ तिवारी आरपीएस के सुपरविजन एंड साइबर थाना बीकानेर प्रभारी श्री खान मोहम्मद आरपीएस के नेतृत्व में साईबर थाना बीकानेर के सुपरविजन द्वारा निरंतर साइबर जनजागृति अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में 25 नवंबर 2024 को जीसस एंड मेरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जे.एन.वी. कॉलोनी, बीकानेर में साइबर सुरक्षा से संबंधित वर्कशॉप आयोजित की गई इस वर्कशॉप में संस्थान में विद्यार्थियों के साथ अभिभावक और शाला के अध्यापक अध्यापिकाओं ने भाग लिया श्रीमती संजू रानी उप निरीक्षक, साइबर अपराध पुलिस थाना बीकानेर ने उपस्थित लोगों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में बताया और उन्होंने इसका साइबर अपराध में किस प्रकार प्रयोग हो सकता है इसकी जानकारी दी केवल +91 नंबरों के कॉल्स उठाएं अनजान/ अनसेनड नंबरों से वीडियो कॉल ना उठाएं व्यक्तिगत जानकारीया या संवेदनशील डेटा न दे, अनजान कालर्स के साथ बातचीत सीमित रखें साथ ही पुलिस द्वारा दिन प्रतिदिन किए जाने वाले साइबर अपराध के अनुसंधान से उत्पन्न अनुभव भी उदाहरण के माध्यम से साझा किया तथा कानूनी प्रावधानों से अवगत कराया एवं छात्र-छात्राओं को पाक्सो एक्ट के अधीन होने वाले प्रकरणों की जानकारी साझा करते हुए ऑनलाइन मित्रता से बचने की सलाह दी श्री शिव कुमार शर्मा द्वारा पीपुटी तथा अपने पेशेवर अनुभव के माध्यम से छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध, सावधानियां तथा राहत तंत्र से अवगत कराया एवं साइबर अपराध होने की दशा में रखी जाने वाली सावधानियों
तथा बचाव के उपाय भी बताएं टोल फ्री नंबर 1930 cybercrime.gov in एवं मोबाइल नंबर 7877 4554 980 पर हम किस प्रकार कार्य कर सकते हैं इसकी जानकारी दी

कानि. जय पाल ने मोबाइल चोरी अथवा खो जाने पर CEIR Portal पर अपना प्रकरण दर्ज करने की प्रक्रिया के साथ इसका निस्तारण कैसे किया जाता है। इसकी विस्तृत जानकारी श्रोताओं को प्रदान की और अपने दैनिक क्रियाकलापों में प्रतिदिन आने वाले प्रकरण और उनके अनुभव साझा किये
वर्कशॉप के अंत में विभिन्न प्रश्नों एवं आशंकाओं का समाधान किया गया एवं साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में केरियर र
हेतु तैयारी तथा संभावनाओं के संदर्भ में मार्गदर्शन भी किया
जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर द्वारा जारी साइबर अपराध जागरूकता से संबंधित पेम्पलेट /PPT संस्थान प्रशासन को उपलब्ध करवाई गये।
इस साइबर क्राइम कार्य योजना के तहत शाला प्रधान श्री अनूप सिंह ने बताया कि इस साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हुए सभी विद्यार्थियों को सजक रहते हुए इन सभी साइबर क्राइम से बचाव रखने का संकल्प दिलाया गया साला सचिव डॉक्टर तनवीर मालावत ने आए हुए समस्त अभिभावकों विद्यार्थियों तथा समस्त अध्यापकों का धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर उपस्थित हुए रेड क्रॉस सोसायटी राजस्थान प्रकोष्ठ के प्रेसिडेंट श्री विजय जी खत्री तथा रेड क्रॉस सोसायटी बीकानेर प्रकोष्ठ के प्रेसिडेंट ने साइबर पुलिस विभाग बीकानेर टीम का विशेष धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम को और गतिशील बनाया अभिभावकों ने इस प्रयास के लिए साला प्रशासन की बहुत सारा ना की