श्रीमती किरण सैनी होगी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी

बीकानेर
Spread the love
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png

 

लक्षमनगढ 17 जुलाई। शिक्षा विभाग की ओर से मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लक्षमनगढ के पद पर श्रीमती किरण सैनी को पदस्थापित किया है। श्रीमती सैनी उदादास की ढाणी सीकर में प्रधानाचार्या के पद से पदोन्नति के बाद सीबीईओ के पद पर पदस्थापित किया है। श्रीमती सैनी सीकर की रहने वाली है तथा लक्षमनगढ के राकसिया परिवार की बेटी है। इनके पति सांवरमल सैनी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय लोसल में प्रधानाचार्य के पद पर पदस्थापित है। जबकि श्रीमती सैनी के बड़े भाई विजय कुमार राकसिया जोधराम मोहन लाल बजाज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लक्षमनगढ में उपप्रधानाचार्य है। उल्लेखनीय है कि श्रीमती सैनी के सुपुत्र नीलोत्पल सैनी अमेजॉन सी टी एफ में विश्व विजेता तथा सुपुत्री दिव्या सैनी दस साल की उम्र में दसवीं बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण कर इतिहास रच चुकी हैं । यहां यह भी उल्लेखनीय है कि नीलोत्पल एवं दिव्या दोनों भाई – बहन वर्तमान में सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर अमेजॉन, सियटलअमेरिका में कार्यरत हैं। श्रीमती सैनी प्रधानाचार्य को पदोन्नति के बाद सीबीईओ के पद पर पदस्थापित किया गया है। श्रीमती सैनी के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बनने पर शिक्षक संगठनों ने व शिक्षक नेताओं ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए बधाई दी है।