विधायक सारस्वत ने की जनसुनवाई

बीकानेर संभाग
Spread the love
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png

श्रीडूंगरगढ़ विधायक श्री ताराचंद सारस्वत ने की जनसुनवाई

बीकानेर, 25 नवंबर। श्रीडूंगरगढ़ विधायक श्री ताराचंद सारस्वत ने सोमवार को विधायक लोक सेवा केन्द्र में जनसुनवाई की। उन्होंने पानी, बिजली, साफ सफाई व सड़क सहित विभिन्न मुद्दों पर जनसुनवाई की तथा अधिकारियों को दूरभाष पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान तहसील के विभिन्न गांवों से पहुंचे लोगों ने विधायक को विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया। जनसुनवाई में डेढ़ सौ से अधिक लोग मौजूद रहे।