मौसम विभाग के अलर्ट केअनुसार
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का जोर बर करार है और यह कड़ाके की ठंड लगभग तीन-चार दिन तक और ऐसे रहेगी कड़ाके की ठंड के मध्य नजर रखते हुए । जयपुर में 13 जनवरी तक सरकारी और निजी स्कूल सरकारी आदेशों से बंद रहेंगे जयपुर एयरपोर्ट पर भी तेज कोहरे का असर देखा गया
जिसके कारण हवाई यात्रा प्रभावित हुई है ।और अन्य जिलों में भी इस कड़ाके की ठंड को ध्यान में रखते हुए एक से आठ तक की स्कूल की छुट्टी जिला कलेक्टर के पावर से जारी रहेंगी।
मौसम विभाग के अलर्ट केअनुसार
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png