
रविंद्र सिंह भाटी को मिल रही धमकियों को लेकर मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष हनुमान सिंह रवांगटा ने बैठक को संबोधित किया। बैठक में राज्य सरकार से भाटी को जेड प्लस सुरक्षा देने की मांग की गई।
विस्तार
शिव विधायक और बाड़मेर संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी को मिल रही धमकियों को लेकर मारवाड़ राजपूत सभा की ओर से रविवार को मारवाड़ राजपूत सभा भवन में बैठक हुई। बैठक मारवाड़ राजपूत सभा अध्यक्ष हनुमान सिंह खांगटा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में राज्य सरकार से भाटी को जेड प्लस सुरक्षा देने की मांग की गई।
मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष हनुमान सिंह रवांगटा ने बैठक को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बाड़मेर चुनाव के मद्देनजर शिव विधायक और बाड़मेर संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी को धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल को उन्हें शीघ्र ही जेड प्लस सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए। भाटी को मिल रही धमकियों को राजपूत समाज गंभीरता से ले रहा है। इसी तरह राज्य सरकार को भी गंभीरता से लेकर शीघ्र उचित कदम उठाया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि मंगलवार को 11 बजे मारवाड़ राजपूत सभा भवन से रैली के रूप में जाकर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा और भाटी को जेड प्लस सुरक्षा प्रदान करने की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि ज्ञापन देने के लिए संभाग भर से समाज के लोग मंगलवार को उपस्थित होंगे।