भक्तिमय सांस्कृतिक रामलला महोत्सव का आयोजन|
बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों से राममय हुआ माहौल|
बीकानेर| एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा रिद्धि सिद्धि भवन में रामलला महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया| संस्थान की स्टेट चेयरपर्सन डॉ. अर्पिता गुप्ता ने बताया की अयोध्या के राम मंदिर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में व बच्चों को अध्यात्म से जोड़ने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है| संस्थान के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर राजू मूलचंदानी ने कहां रामलला की प्राण प्रतिष्ठा सौभाग्य का क्षण है और हम सब सौभाग्यशाली है जो इसके साक्षी बन रहे|
कार्यक्रम में नन्हे बच्चों हन्नुश्री गुप्ता, आंचल, योनिता,जानवी, भूमिका, परी,कुणाल, अंजलि, उर्मिला, राम, दृष्टि इत्यादि ने रामलीला व नृत्य प्रस्तुत किया,वहीं यश सिंह, निखिल सिंह ने श्लोक व गायन से सबका मन मोह लिया| टीम स्पॉटलाइट के आरव खत्री,जया गौड़ ने शानदार राजस्थानी भक्तिमय प्रस्तुति दी|
अतिथि डॉ.धनपत कोचर ने कहा राम नाम वह भक्ति मणि है जो सबके अंदर और बाहर प्रकाश कर सकती है| अतिथि सुशील बंसल ने बच्चों को सफल होने के लिए मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के गुणों को जीवन में शामिल करने को कहा|
इस अवसर पर डॉ. राकेश रावत ने मधुर गीत द्वारा राम नाम के जप से स्वार्थ और परमात्मा दोनों सिद्ध हो जाए का संदेश दिया |
कार्यक्रम के संचालक ज्योति रंगा ने सफल संचालन के साथ बच्चों को राम मंदिर के निर्माण से संबंधित कहानी सुनाई|
उपस्थित सभी अतिथियों डॉ.सोहनी कोचर,भामाशाह खेमचंद मूलचंदानी, मधुसूदन अग्रवाल,विजय गोयल, अनिल गर्ग, गुलाब सोनी, गिरिराज पारीक, सुभाष बिश्नोई, कमल शर्मा ने सभी बच्चों को पुरस्कृत किया|
कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. पूजा अग्रवाल,अंजलि मित्तल, जय सिंह, श्री कृष्ण, रौनक, नरेंद्र सिंह,आदित्य,एलेन जायसी,श्री बजाज आदि के महत्वपूर्ण भूमिका रही|