बीकानेर :- न्यूज़ ब्यूरो 25 दिसम्बर 2024 बीकानेर मंडल द्वारा यात्री सुविधा हेतु स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार किया गया इसके अंतर्गत गाड़ी संख्या 04705 व 04706 श्रीगंगानगर-जयपुर-श्रीगंगानगर की संचालन अवधि का विस्तार दिनांक 30 जून 2025 तक किया गया है।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04853 व 04854 सीकर-लोहारू-सीकर की संचालन अवधि का विस्तार दिनांक 30 जून 2025 तक किया गया है।
उपरोक्त ट्रेनें प्रतिदिन चलेगी।