बीएलओ प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

बीकानेर संभाग
Spread the love
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png

 

बीकानेर, 3 जुलाई। बीएलओ प्रशिक्षण कार्यक्रम गुरुवार को राजकीय डूंगर कॉलेज के प्रताप सभागार में आयोजित हुआ।

कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र बीकानेर पश्चिम, लूणकरणसर एवं खाजूवाला के समस्त बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया।

इस दौरान बीएलओ को उनके कार्यों और जिम्मेदारियों के बारे में अवगत करवाया। बीएलओ को फॉर्म 6, 6 क, 7 एवं फॉर्म 8 से संबंधित संपूर्ण जानकारी दी गई। साथ ही वीएचए एवं बीएलओ एप के बारे में बताया। प्रशिक्षण के पश्चात प्रशिक्षणार्थियों की ऑनलाइन परीक्षा ली गई।

एसएलएमटी एस.एल राठी, डॉ वाई बी माथुर, डॉ शमिंद्र सक्सेना, डॉ राजाराम, डॉ सुरेश कुमार वर्मा, रविन्द्र कुमार द्वारा ट्रेनिंग का संचालन किया।