बिकानेर 1 मई महानिरीक्षक पुलिस ओमप्रकाश आईपीएस द्वारा संचालित अभियान ऑपरेशन फ्लैस आउट के अन्तर्गत, वृत नोखा के निकट सुपरविजन में रामकेश मीणा उ.नि. थानाधिकारी मय टीम द्वारा आरोपी रणीजतसिंह पुत्र भंवरसिंह जाति राजपूत उम्र 20 साल निवासी नाथुसर पुलिस थाना पांचू जिला बीकानेर के कब्जे से एक अवैध धारदार तलवार बरामद कर आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। गिरफ्तार शुदा आरोपी से अनुसंधान जारी है । मीणा उनि थानाधिकारी पुलिस थाना , रामनिवास हैड कांस्टेबल महेन्द्र कुमार कांस्टेबल , लीलाराम कांस्टेबल , ओमप्रकाश कांस्टेबल।