उत्तर-पश्चिम रेलवे, बीकानेर पर डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट अभियान 3.0 का आयोजन*
बीकानेर :- भारत सरकार के उपक्रम कार्मिक लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय, पेंशन एवं पेंशनभोगी कर्मचारियों हेतु
कल्याण विभाग के “डिजीटल लाइफ सर्टिफिकेट अभियान-3.0” का आयोजन किया गया।
उत्तर-पश्चिम रेलवे की प्रधान वित्त सलाहकार सुश्री गीतिका पाण्डे के मार्गदर्शन में दिनांक 22.11.24 से 23.11.24 तक (दो दिवसीय) कैरिज एवं वैगन कारखाना, उत्तर-पश्चिम रेलवे, बीकानेर के “सभा कक्ष” में कारखाना, बीकानेर एवं एसबीआई शाखा/लालगढ. का संयुक्त कैंप आयोजित किया गया । श्री विकास अग्रवाल/मुख्य कारखाना प्रबन्धक, श्री जगदीश प्रसाद मीणा/सहायक वित्त सलाहकार (लेखा विभाग) कारखाना, बीकानेर एवं श्री प्राणवीर सिंह शेखावत, प्रबन्धक, एसबीआई शाखा, लालगढ. द्वारा पेंशनर को डिजीटल लाइफ सर्टिफिकेट “फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक” के माध्यम से बनवाए गए । मुख्य कारखाना प्रबन्धक ने पेंशनर का डिजीटल लाइफ सर्टिफिकेट बनाकर संयुक्त कैंप का शुभारम्भ
किया ।
संयुक्त कैंप में प्रबन्धक, एसबीआई शाखा-लालगढ. ने बताया कि इस तकनीक के माध्यम से विशेष रूप से बुजुर्ग एवं दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले पेंशनर को सुविधा होगी। इस तकनीक से सभी पेंशनर्स को राहत प्रदान करने पर जोर दिया