स्कूलों में प्रार्थना सभा के समय सूर्य नमस्कार के पूर्वाभ्यास की तैयारी का लिया जायजा

बीकानेर
Spread the love
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png

स्कूलों में प्रार्थना सभा के समय सूर्य नमस्कार के पूर्वाभ्यास की तैयारी का लिया जायजा
बीकानेर, संवाददाता मुकुंद खंडेलवाल
सूर्य सप्तमी के दिन 15 फरवरी को प्रार्थना सभा के समय सूर्य नमस्कार करवाना सुनिश्चित करने के लिए जिले के सभी विद्यालयों में प्रार्थना सभा के समय पूर्वाभ्यास करवाया जा रहा है।
उप जिला शिक्षा अधिकारी खेलकूद अनिल बोड़ा ने बताया कि पूर्वाभ्यास के संबंध में राजकीय बारह गुवाड़ स्कूल, एल. बी. दम्मानी स्कूल और हर्षों का चौक स्कूल का निरीक्षण किया गया।
प्रार्थना सभा के दौरान सभी स्टाफ, प्रधानाचार्य और शारीरिक शिक्षक सूर्य नमस्कार क्रियाएं का अभ्यास करवा रहे हैं ।
उन्होंने बताया कि सूर्य नमस्कार करने से बच्चों को होने वाले फायदे बताए जा रहे हैं। साथ ही शारीरिक रूप से असक्षम बच्चों को इस अभ्यास और मुख्य कार्यक्रम में भाग नहीं लेने की हिदायत दी गई है।