सीआरपीएफ कमांडेंट ने किए रींंगस भैरु बाबा के दर्शन

Blog
Spread the love
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png

सीआरपीएफ कमांडेंट ने किए रींंगस भैरु बाबा के दर्शन

रींगस।  विश्व प्रसिद्ध लोक देवता भैरु बाबा के मंदिर में कमांडेंट धर्मेंद्र सिंह पीएमजी ने सपरिवार पूजा अर्चना कर  देश में अमन-चैन की दुआ मांगी। हेड कांस्टेबल बलराम धायल ने बताया कि दिल्ली के वजीराबाद में सीआरपीएफ की आरएएफ 103 बटालियन में कार्यरत कमांडेंट धर्मेंद्र सिंह पीएमजी ने रींगस भैरु बाबा व खाटूश्यामजी की पूजा अर्चना की, जहां पर मंदिर कमेटी द्वारा स्वागत किया गया। वहीं इससे पहले सरगोठ जिला बॉर्डर पर स्थित न्यू झलक होटल पर सीआरपीएफ कमांडेंट का श्याम दुपट्टा पहनाकर व छायाचित्र भेंट कर स्वागत किया गया। इस दौरान कानाराम बुरड़क, रिछपाल बुरड़क, रामस्वरूप बलौदा, प्रदीप जाट, सुनील कुमार योगी आदि मौजूद थे।