शिक्षा से वंचित बच्चों को एनसीसी डे पर नोट बुक और पेन वितरित किए गये

बीकानेर
Spread the love
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png

एनसीसी डे पर शिक्षा से वंचित बच्चों को वितरित किए नोट बुक और पेन

बीकानेर, 24 नवंबर। 76वें एनसीसी डे के अवसर पर राजकीय चोपड़ा उच्च माध्यमिक विद्यालय के एनसीसी सीनियर डिवीजन प्रभारी लेफ्टिनेट कैलाश डूडी, कैडेट्स तथा राज्य स्तर पर पुरस्कृत शिक्षक करनीदान कच्छवाह ने शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए झुग्गी बस्तियों में जाकर बच्चों को नोट बुक तथा पेन वितरित किए। उन्होंने अभिभावकों को शिक्षा का महत्व बताया। एनसीसी सीनियर डिवीजन प्रभारी लेफ्टिनेट कैलाश डूडी ने अभिभावकों को बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया।एनसीसी कैडेट्स ने झुग्गी झोपड़ी के बच्चों को फाउंडेंशनल लिटरेसी न्यूमेरिसी के तहत कच्छवाह के निर्देशन में पढ़ाया।बच्चों ने एफएलएन के तहत गणित की आधारभूत जानकारी प्राप्त की। एनसीसी कैडेट्स ने बच्चों को पहाड़े, गिनती आदि की जानकारी दी। उन्होंने गंगाशहर पुलिस थाने के आसपास एवं भीनासर पेट्रोल पंप के सामने स्थित झुग्गी-झोपड़िया में रहने वाले बच्चों विभिन्न क्षेत्रों, मोहल्ले में बच्चों को नोटबुक तथा पेन वितरित किए गए।