राजस्थान में विधानसभा चुनाव की घोषणा जल्द! चुनाव आयोग की फुल बेंच करेगी दौरा

राजस्थान
Spread the love
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png

मिजोरम, छत्तीसगढ और मध्यप्रदेश के बाद जमीनी स्तर पर चुनावी तैयारियों को परखने भारत निर्वाचन आयोग का फुल कमीशन 29 सितंबर से तीन दिनों तक जयपुर में रहेगा. दल में मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार सहित आयोग के 14 वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे. फुल बेंच की बैठक में चुनाव आयोग द्वारा अब तक दिए गए चुनाव तैयारी संबंधित निर्देशों पर अमल की समीक्षा की जाएगी. इसके आधार पर आयोग विधानसभा चुनाव की तारीखों पर विचार करेगा. इन तीन दिनों में राजनीतिक दलों, मुख्य सचिव, डीजीपी, जिला निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों, प्रवर्तन एजेंसियों के अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव का पूरा डाटा फीड करके लेकर जाएगी. .

विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो चुका हैं. राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में विधानसभा चुनाव की जमीनी स्तर पर तैयारियों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक तीन दिन के लिए राजधानी जयपुर आएगी. इससे पहले टीम ने छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश और मिजोरम का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया था. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, तीनों आयुक्त समेत चुनाव आयोग के करीब 14 आला अधिकारी जयपुर पहुंचेंगे. चुनाव आयोग के अधिकारियों के सामने जहां राजनीति दलों के प्रतिनिधि अपने सुझाव और शिकायतें रखेंगे तो चुनाव आयोग का फुल कमीशन सभी जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, राजनीतिक, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों और खुफिया, आर्थिक और सुरक्षा से जुड़ी एजेंसियों के अधिकारियों के बैठक करेंगे और चुनाव संबंधी संपूर्ण गतिविधियों की रिपोर्ट लेंगे. चुनाव आयोग की फुल बेंच जिला निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों से चुनाव करने के दौरान होने वाली दिक्कतों को लेकर चर्चा करेगी. इसमें मतदान केंद्रों की स्थिति, संवेदनशील मतदान केंद्र, मतदान केंद्रों में दूरसंचार व्यवस्था, पहुंच मार्ग की व्यवस्था, सुरक्षा बलों की स्थिति, अंतर राज्य सीमा से लगे मतदान केंद्रों की स्थिति और सुरक्षा व्यवस्था, कानून व्यवस्था की स्थिति, अधिकारियों कर्मचारियों को सौंपे जाने वाले दायित्व के बारे में जानकारी ली जाएगी.