> पुलिस थाना मुक्ता प्रसाद नगर की प्रभावी कार्यवाही।
> चोरी का सामान जेवरात, नगदी किया बरामद।
बीकानेर,8 नवंबर को गीता रानी नामक महिला स्वंय बजरंग धोरा के सामने । अकेली घर पर रहती है महिला द्वारा रुपये देने से मना करने पर साथ मारपीट करके गले का चैन, कानो मे पहने झूमर नाक का लोंग पांव में पहनी चांदी की पायल व अलमारी मे रखे 50 हजार रुपये व मंदिर में रखी दान पात्र में 22500 रुपये, चांदी की पायल, 9 सिक्का चांदी के. चांदी की गणेश जी मूर्ति, 1 अंगुठी. 1 झूमर आदि चोरी करके ले गये रिपोर्ट पर अनुसंधान अधिकारी हनुमान सिंह स.उ.नि द्वारा शुरू किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर आईपीएस निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक शहर सौरभ तिवाड़ी आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर व वृताधिकारी वृत नगर श्रवण दास संत आरपीएस के निकट सुपरविजन में वरिष्ठ नागरिक महिला के साथ मारपीट कर जेवरात व नगदी चोरी की वारदात को देखते हुए थानाधिकारी विजेन्द्र कुमार सीला पुलिस निरीक्षक द्वारा थाना स्तर पर एक टीम का गठन किया गया तथा टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए विधि से संघर्षत किशोर को निरूद्ध किया जाकर प्रकरण की चोरी का सामान लाखों के जेवरात व नगदी बरामद किया जाकर बाद अनुसंधान किशोर गृह भिजवाया गया।
पुलिस टीमः-1. विजेन्द्र कुमार सीला थानाधिकारी पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर जिला बीकानेर।
2. हनुमान सिंह सउनि पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर जिला बीकानेर।
3. विजय कानि पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर जिला बीकानेर।
4. मितेन्द्रसिंह कानि पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर
6. छगनलाल कानि पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर
