बीकानेर संवाददाता द्वारा
मानवाधिकार न्याय सुरक्षा परिषद व मिरेकल लर्निंग तेज दिमाग संस्था के द्वारा बीकानेर जिला कलेक्टर को गुलदस्ता देखकर शिष्टाचार मुलाकात की । बीकानेर शहर में अपराधियों में भय और आम जनता में प्रशासन के प्रति भी विश्वास की अवधारणा, स्थापित करना, भय मुक्त वातावरण व अपराधों में रोकथाम के लिए उनके कार्य काल ऐसा हो इस प्रकार की शुभकामनाएं प्रेषित की जिसमें मानव अधिकार न्याय सुरक्षा परिषद के संभाग प्रभारी जय सिंह चौहान, जिला अध्यक्ष मुकुंद खंडेलवाल, व मिरेकल लर्निंग तेज दिमाग संस्था की अध्यक्ष आरती राठौर, करण सिंह सिसोदिया व खुशबू शर्मा आदि उपस्थित रहे ।