
आसींद में 8 लाख की नगदी लूटी, बाइक सवार नकाबपोशों ने दिया वारदात को अंजाम पुलिस जुटी जांच मे
आसींद। आसींद निवासी नोरत मेवाड़ा पिता मदन मेवाड़ा जो अपनी दुकान से घर आ रहा था की रास्ते मे बीएसएनएल टॉवर के पास समय लगभग 7 बजे अचानक मोटरसाइकिल से आए अज्ञात तीन लुटेरों ने मोटरसाइकिल को धक्का मारा जिससे मेवाड़ा नीचे गिर गया ।वहीं तीनों अज्ञात चोर बैग लेकर भाग गए ।जिसमें लगभग 8 लाख 50 हजार नकद राशि थी । थाने में दी रिपोर्ट
वही पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज खगाले जा रहे हैं
