बगड़िया एक बार फिर राज्य स्तर पर सम्मानित
कंप्यूटर शिक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए चेयरमैन बगड़िया को जयपुर में मिला सम्मान
दांतारामगढ़। राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड आरकेसीएल एसपी अंबे ग्रुप की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय वार्षिक मीटिंग में सीकर जिले के रानोली कस्बे के राजेंद्र सिंह बगड़िया को कंप्यूटर शिक्षा में उल्लेखनीय कार्य करने पर सम्मानित किया गया। अंबे ग्रुप के चेयरपर्सन बहादुर सिंह शेखावत ने बताया कि रानोली कस्बे के आईटी ज्ञान केंद्र एसबीआईटी कंप्यूटर एकेडमी के चेयरमैन राजेंद्र सिंह बगड़िया को कंप्यूटर शिक्षा में सर्वाधिक ऐडमिशन करने, यूनिसेफ के आईटी लिट्रेसी प्रोगाम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने, बेहतरीन रिजल्ट, आरकेसीएल की विभिन्न गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने और गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण सहित अंबे ग्रुप के 10 बिंदुओं के सर्वे में उल्लेखनीय योगदान करने पर आरकेसीएल एमडी डॉक्टर रवींद्र शुक्ला, मार्केटिंग हेड डॉक्टर अभयशंकर, और महेश सिन्हा द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संपूर्ण राजस्थान के विभिन्न जिलों से आए हुए आरकेसीएल आईटी केंद्र संचालकों को संबोधित करते हुए चेयरमैन बगड़िया ने कहा कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जिसको जो पियेगा वह दहाड़ना सीख जाएगा और वीर भूमि शेखावाटी का जिक्र करते हुए बताया कि शेखावाटी किसान पुत्रो की धरती है। शेखावाटी के नौजवानों ने संपूर्ण देश और प्रदेश में शिक्षा, व्यापार और राजनीति सहित हर क्षेत्र में में अपनी खून पसीने की मेहनत के दाम पर अलग पहचान बनाई है। इसी के चलते आज सीकर जिले को शिक्षा नगरी कहा जाने लगा है। अब उनका प्रयास सीकर जिले को डिजिटल शिक्षा नगरी बनाने का रहेगा। जिसके लिए अंबे ग्रुप के सभी ज्ञान केंद्र मिलकर सामूहिक प्रयास करेंगे। इस मौके पर अंबे ग्रुप की डायरेक्टर किरण शेखावत, आरकेसीएल के विशाल शर्मा, दांतारामगढ़ के बलराम कुमावत, अंबे ग्रुप के कोटा संभाग प्रभारी फूलचंद, शेखावाटी संभाग प्रभारी नगेंद्र सिंह, अनवर अली फतेहपुर, संजू डूडी, नेहा, मोनिका सहित राज्य भर के सैकड़ो चुनिंदा ज्ञान केंद्र संचालक मौजूद रहे।
बगड़िया एक बार फिर राज्य स्तर पर सम्मानित
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png