पुलिस थाना नापासर की प्रभावी कार्रवाई के दौरान अवैध शराब सहित आरोपीय गिरफ्तार
बीकानेर: पुलिस महानिरीक्षक श्री ओमप्रकाश के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब, अवैध हथियारों की धर पकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत मुखबिर की खास सूचना मिलने पर हल्दर होटल ग्राम गाढवाला में कालूराम राईका ने होटल में भारी मात्रा में अवैध शराब रखी जाने की पुलिस को सूचना मिली जिस पर पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए थाना अधिकारी मय स्टाफ द्वारा हल्दर होटल में दबीश दी गई होटल में अवैध अंग्रेजी विदेशी शराब मिली जिसको जप्त कर अभियुक्त कालूराम पुत्र उगमाराम जाति राईका ।उम्र 22 हाल निवासी गाढवाला पुलिस थाना नापासर जिला बीकानेर को गिरफ्तार किया गया