नगर की खुशहाली के लिए किया श्रीहनुमान चालीसा पाठ और हवन

बीकानेर
Spread the love
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png

नगर की खुशहाली के लिए किया श्रीहनुमान चालीसा पाठ और हवन

बीकानेर मुकुंद खंडेलवाल ।

बीकानेर स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर नाल स्थित 11 मुखी हनुमानजी मन्दिर में सवा घण्टा श्री हनुमानजी के नाम – शक्ति जागरण अनुष्ठान के अन्तर्गत श्रीहनुमान चालीसा पाठ
एवं श्री हनुमत हवन का आयोजन किया गया। शशिबाला मित्तल स्मृति चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक ट्रस्टी विवेक मित्तल ने बताया कि पाठ और हवन के माध्यम से बीकानेर के चहुंमुखी विकास, शान्ति, सौहार्द, भाइचारे को बनाये रखने तथा बीकानेरवासियों की खुशहाली, समृद्धि की मंगलकामना श्री हनुमान जी से की गई। वरिष्ठ संवित् साधक रमेश जोशी ने कहा कि बीकानेर नगर और यहाँ के लोगों पर माँ करणीजी, पुनरासर हनुमानजी, भैंरूजी सहित अनेक देवी देवताओं की हमेशा से ही विशेष कृपा रही है। यहां के लोगों की मिलनसारिता अनूठी है। अपनी ही मस्ती में रहते हुए सादगी से जीवनयापन करना अद्भुत है। बीकानेर स्थापना दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। मन्दिर के पुजारी राजेन्द्र पुरोहित ने कहा कि बीकानेर के विकास पर नजर दौड़ाएं तो साफ लगेगा कि यहां के बाशिंदों की जीवटता, कर्मठता, उद्यमिता, दृढ़ता बेजोड़ है। थार रेगिस्तान में बसा शहर बीकानेर आज साहित्य, कला संस्कृति, शिक्षा, उद्योग, व्यवसाय आदि सभी क्षेत्रों में रफ्तार के साथ आगे बढ़ रहा है। श्री हनुमान जी की कृपा हम सभी पर बनी रहे।