बीकानेर संवाददाता द्वारा अगले महीने थी बेटी की शादी, चोरों ने किए लाखों रुपये की नकदी, ज्वेलरी पर हाथ साफ शहर में चोर अब दिनदहाड़े चोरी को अंजाम देरहेहें। शहर के बीछवाल थाना इलाके में चोरों ने दिनदहाड़े एक मकान में चोरी करते हुए लाखों रुपये के आभूषण व नकदी पार कर ली है। चोरी की वारदात के बाद थानाधिकारी महेन्द्र दत्त शर्मा व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और मकान की जांच पड़ताल की।प्राप्त जानकारी के अनुसार समता नगर स्थित ए-111 अशोक अग्रवाल के मकान में यह चोरी हुई है। जानकारी के अनुसार परिवार के सदस्य 11 फरवरी को पंजाब गए हुए थे। तब उन्हें अगले दिन पड़ोसियों ने सूचना दी कि उनका घर खुला पड़ा है। देर शाम लौटने पर जब घर को संभाला तो पाया कि घर के ताले व अलमारियां के ताले टूटे पड़े हैं तथा सामान बिखरा पड़ा था। घर से 70-80 ग्राम सोना,चांदी के आभूषण व लाखों रुपए की नकदी अज्ञात चोर लेकर के चले गए है।यह सहारी घटना सीसीटीवी में कैद हुईं
अग्रवाल ने बताया कि उनकी बिटिया की 12 मार्च को शादी है, जिनके गहनों को बनवाने के लिये डिजाइन के लिये कुछ जेवरात लाएं हुए थे। चोर ज्वेलरी सहित लाखों रुपए भी ले भागे। चोरी की यह घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई है। फिलहाल बीछवाल पुलिस घटना के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है।
चोरों ने किए लाखों रुपये की नकदी, ज्वेलरी पर हाथ साफ
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png