एक लाख श्रद्धालु करेंगे पूनरासर के दर्शन:कोई ऊंट गाड़े से तो कोई पैदल ही पहुंच रहा, कल भरेगा मेला

बीकानेर
Spread the love
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png

बीकानेर शहर से करीब 65 किलोमीटर दूर पूनरासर गांव में स्थित हनुमान मंदिर में शनिवार को मेला भरेगा। इससे पहले ही श्रद्धालुओं का यहां पैदल पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। हजारों की संख्या में लोग बीकानेर, चूरू और श्रीडूंगरगढ़ सहित कई जिलो से यहां पहुंच रहे हैं। बीकानेर से पूनरासर के बीच गुरुवार से हजारों लोग पैदल चल रहे हैं और पूनरासर बालाजी के दर्शन करके वापस लौट रहे हैं। अनुमान है कि करीब एक लाख श्रद्धालु इस मेले पर दर्शन करेंगे।