देराजसर में रात्रि चौपाल का आयोजन
बीकानेर, 24 नवम्बर। ग्राम पंचायत देराजसर में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) डॉ. दुलीचंद मीना ने रात्रि चौपाल का आयोजन किया। ग्रामीणों ने गांव के गुवाड़ में जलभराव की समस्या, क्षतिग्रस्त उपस्वास्थ्य केंद्र, बिजली के ठेकेदार द्वारा बजट के अभाव में काम नहीं करने, कृषक कल्याण योजनाओं के शिथिलीकरण, आबादी भूमि का विस्तार कर पट्टे देने सहित अनेक परिवाद दिए। रात्रि चौपाल में विकास अधिकारी एवं तहसीलदार श्रीडूंगरगढ़ सहित सभी ब्लाक स्तरीय अधिकारी, बजरंग सारस्वत, सरपंच देराजसर सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वारा रात्रि चौपाल का आयोजन
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png